अमृतसर में किसानों ने यात्री रेल सेवा को अवरुद्ध किया

Farmers block passenger rail service in Amritsar
अमृतसर में किसानों ने यात्री रेल सेवा को अवरुद्ध किया
अमृतसर में किसानों ने यात्री रेल सेवा को अवरुद्ध किया
हाईलाइट
  • अमृतसर में किसानों ने यात्री रेल सेवा को अवरुद्ध किया

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में रेल सेवाओं को बहाल किए जाने के एक दिन बाद ही मंगलवार को किसानों द्वारा अमृतसर जिले के जांडियाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया गया, जिसके चलते रेल मार्ग को बदलने की नौबत आई।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि किसानों ने जांडियाला रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस की एंट्री रोक दी।

उन्होंने कहा, ट्रेन को तरन तारन स्टेशन के रास्ते से अमृतसर भेजा गया, जो कि अमृतसर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि अमृतसर जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किसानों को शांत करने में विफल रहे। रेल मार्ग बाधित होने के चलते अमृतसर जाने वाली चार ट्रेनें भिन्न मार्गो से चलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि आंदोलन में शामिल किसान केवल मालगाड़ियों को जालंधर-अमृतसर मार्ग से गुजरने की अनुमति दे रहे हैं। इस वक्त सिर्फ जालंधर-अमृतसर मार्ग पर ही समस्या देखने को मिल रही है, जबकि जम्मू-जालंधर मार्ग बिल्कुल साफ है।

संसद में पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर किसान 24 सितंबर से पंजाब के कई हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग इन कानूनों को रद्द करने की है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   24 Nov 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story