पश्चिमी उप्र में भी किसानों ने किया यातायात बाधित

Farmers disrupted traffic in western UP also
पश्चिमी उप्र में भी किसानों ने किया यातायात बाधित
पश्चिमी उप्र में भी किसानों ने किया यातायात बाधित
हाईलाइट
  • पश्चिमी उप्र में भी किसानों ने किया यातायात बाधित

लखनऊ, 27 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थकों और किसानों द्वारा शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हरियाणा और पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में राजमार्ग अवरुद्ध कर दिए गए।

बीकेयू के कार्यकतार्ओं और किसानों ने सड़कों पर भीड़ लगाकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया। एक शादी की बारात कई घंटों तक इस जाम में फंसी रही।

सड़कों में जमा हुई इस भीड़ के चलते आगरा से मथुरा जाने वाली सड़क पर यातायात बाधित हुई।

बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बिजनौर में भी किसानों के इस प्रदर्शन के चलते कई जगह राजमार्गों पर यातायात बाधित हुई।

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा, उत्तर प्रदेश में किसान पंजाब और हरियाणा में अपने समकक्षों का पूरा समर्थन कर रहे हैं और हमारा विरोध जारी रहेगा।

किसानों ने सुल्तानपुर के पास भी भीड़ लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। किसानों और बीकेयू कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के लिए दिल्ली की ओर जाने से रोकने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस की भारी तैनाती की गई है। दर्जनों प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   27 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story