भोपाल में किसानों ने घुटनों के बल चलकर किया प्रदर्शन
- भोपाल में किसानों ने घुटनों के बल चलकर किया प्रदर्शन
भोपाल, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे देशव्यापी प्रदर्शन के समर्थन में रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी किसान सड़कांे पर उतरे और उन्होंने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन से रोकने पर अनोखी तरह से घुटनों के बल चलकर अपना विरोध दर्ज कराया।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि किसानों के समर्थन में रविवार से भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। किसान प्रदर्शन करने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंचे, जब उन्हें प्रशासन के लिए जगह नहीं दी तो किसानों ने घुटनों के बल बोर्ड ऑफिस से शाहजहानी पार्क की ओर रुख किया।
यादव के अनुसार, किसानों के सख्त रुख को देख पुलिस मानी और उसने बोर्ड ऑफिस चौराहा क्षेत्र में जगह उपलब्ध कराई। प्रशासनिक अधिकारी धारा 144 लागू हेाने का हवाला देकर प्रदर्शन के लिए जगह उपलब्ध नहीं करा रहे थे। उनकी ओर से बार-बार यही कहा जा रहा था कि प्रदर्शन के लिए नीलम पार्क जाएं, मगर किसान इसके लिए तैयार नहीं हुए।
एसएनपी/एसजीकी
Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST