फारुक अब्दुल्ला बोले- जिन्ना नहीं चाहते थे हिन्दुस्तान का बंटवारा
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला ने भारत-पाक विभाजन पर एक नया बयान दे डाला है। उन्होंने शनिवार को एक सभा के दौरान कहा कि जिन्ना ने कभी भी पकिस्तान को अलग मुल्क बनाने के पक्ष में नहीं थे। फारुख ने कहा, "जिन्ना साहब पकिस्तान बनाने वाले नहीं थे। कमीशन आया और उसमें फैसला किया गया कि हिन्दुस्तान का बंटवारा नहीं किया जाएगा। हम मुस्लिमों के लिए विशेष प्रतिनिधित्व रखेंगे। अल्पसंख्यक सिखों के लिए विशेष व्यवस्था रखेंगे, मगर मुल्क का विभाजन नहीं होने देंगे।"
कमीशन की बात मानी होती तो बांग्लादेश और पकिस्तान नहीं होता
अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्ना ने कमीशन की इस बात को मान भी लिया था, लेकिन जवाहरलाल नेहरु, सरदार पटेल और मौलान आजाद इस बात पर राजी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा, "जिन्ना ने आपसी समझौता ना होता देख फिर से अलग राष्ट्र पाकिस्तान की मांग उठाई थी।" फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उस समय के राजनेताओं ने कमीशन की बात मान ली होती तो भारत जैसा देश पूरे विश्व में ढूंढना मुश्किल हो जाता। उन्होंने कहा, "यदि ऐसा होता तो विश्व के मानचित्र में ना पकिस्तान होता और ना बांग्लादेश बल्कि एक अखंड भारत होता।"
Created On :   3 March 2018 9:52 PM IST