पिता ने 54 दिन की बच्ची को फेंका था, अब अस्पताल से चिल्ड्रन होम जाएगी

Father threw the 54-day-old girl, now the children will go home from the hospital
पिता ने 54 दिन की बच्ची को फेंका था, अब अस्पताल से चिल्ड्रन होम जाएगी
पिता ने 54 दिन की बच्ची को फेंका था, अब अस्पताल से चिल्ड्रन होम जाएगी
हाईलाइट
  • पिता ने 54 दिन की बच्ची को फेंका था
  • अब अस्पताल से चिल्ड्रन होम जाएगी

कोच्चि, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अपने ही पिता द्वारा बुरी तरह घायल की गई दो महीने से भी कम की बच्ची अब ठीक हो गई है। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार शनिवार को उसे छुट्टी दे दी जाएगी।

यह घटना 17 जून की है जब 40 वर्षीय शिजू थॉमस ने अपनी 54 दिन की बेटी को सिर पर मारा और उसे बिस्तर पर पटक कर घायल कर दिया था।

बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया और उसकी सर्जरी भी की गई थी। अब बच्ची की हालत में सुधार के बाद, उसके सिर के टांके हटा दिए गए हैं। इसके अलावा उसका ब्रीदिंग सपोर्ट सिस्टम भी हटा लिया गया है।

डॉक्टरों ने कहा है शनिवार को उसे छुट्टी दे दी जाएगी।

इस घटना को मिले व्यापक मीडिया कवरेज के चलते बाद में केरल महिला आयोग भी हरकत में आया और उसने मां और बच्ची को चिल्ड्रन होम में भेजने की सारी व्यवस्था कर दी है।

आरोपी पिता थॉमस न्यायिक हिरासत में है।

इस घटना के बाद, थॉमस की नेपाली पत्नी ने कहा है कि बच्ची के ठीक होने के बाद वह अपने देश वापस जाना चाहती है।

Created On :   3 July 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story