नॉर्थ कर्णपुरा स्थित बंद भूमिगत खदान में लगी भयंकर आग, कॉलोनियों में फैल रहा धुएं का गुबार

Fierce fire broke out in a underground mine located in North Karanpura, a plume of smoke spreading in the colonies
नॉर्थ कर्णपुरा स्थित बंद भूमिगत खदान में लगी भयंकर आग, कॉलोनियों में फैल रहा धुएं का गुबार
सीसीएल नॉर्थ कर्णपुरा स्थित बंद भूमिगत खदान में लगी भयंकर आग, कॉलोनियों में फैल रहा धुएं का गुबार
हाईलाइट
  • सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा स्थित बंद भूमिगत खदान में लगी भयंकर आग
  • कॉलोनियों में फैल रहा धुएं का गुबार

डिजिटल डेस्क, रांची। सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा एरिया अंतर्गत केडीएच प्रोजेक्ट के करकट्टा स्थित बंद पड़ी अंडरग्राउंड कोयला खदान में भयंकर आग लग गई है। बुधवार दोपहर से इस खदान से आग की ऊंची लपटों के साथ-साथ धुएं का गुबार उठ रहा है। धुआं करकट्टा, विश्रामपुर एवं आस-पास के इलाकों की आवासीय कॉलोनियों में भी फैल रहा है, इससे लोग परेशान हैं।

कर्णपुरा-देवलखांड-हेसालौंग (केडीएच) स्थित यह कोयला खदान पहले आउटसोसिर्ंग कंपनी द्वारा चलायी जाती थी। बाद में खनन विस्तार के लिए जमीन न मिलने की वजह से लगभग दो साल पहले इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद यहां अवैध तरीके से माइनिंग के कई मुहाने खुल गये। एक हफ्ता पहले सीसीएल के सुरक्षा विभाग और पुलिस ने अवैध माइनिंग के कई मुहानों की डोजरिंग कर उन्हें बंद कराया था। अब उन्हीं जगहों पर आग लग गई है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो आउटसोसिर्ंग कंपनी ने काम बंद करने के बाद खदानों को उसी हाल में छोड़ दिया, जबकि कायदे से सुरक्षित तरीके से डोजरिंग कर इसे बंद किया जाना चाहिए था।

खदान बंद होने के बाद यहां अवैध तरीके से माइनिंग का बदस्तूर सिलसिला शुरू हो गया। सीसीएल प्रबंधन ने कई बार इसे रोकने के लिए कार्रवाई की, लेकिन देखते-देखते कोयला खनन के लिए दर्जनों सुरंगें बना दी गईं। ऐसी सुरंगे अक्सर हादसों का कारण बनती रही हैं। बताया जा रहा है कि खदान के अंदर मिथेन गैस का रिसाव होने से आग लगातार तेज होती जा रही है। सीसीएल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी मिल गई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के लिए कोई कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है।

आईएएनएस

Created On :   16 Feb 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story