वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया बजट, इनकम टैक्स में नहीं किया गया कोई बदलाव, कपड़े और गहने हुए सस्ते, राहुल गांधी ने साधा निशाना

बजट सत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया बजट, इनकम टैक्स में नहीं किया गया कोई बदलाव, कपड़े और गहने हुए सस्ते, राहुल गांधी ने साधा निशाना
हाईलाइट
  • साल 2022-23 का आम बजट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर और चुनावी माहौल के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे सदन में आम बजट पेश किया। कोविड  संकट के बीच मोदी सरकार की तरफ से पेश होने वाले आम बजट में क्या अहम होगा, बजट से सभी गरीब मध्यम और अमीर सभी लोग उम्मीद लगाकर बैठे है। कोई टैक्स में छूट तो कोई सरकारी राहत की आस बजट से कर रहे है।  आज सुबह 10.15 बजे संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें बजट को  मंजूरी दी । बजट से जुड़ी हर लाइव अपडेट जानकारी को जानिए भास्कर हिंदी पर ..
लाइव अपडेट

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बजट को निराशाजनक बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के इस बजट में सैलरीड, मिडिल क्लास और गरीब को कुछ नहीं मिला।
  • इनकम टैक्स की स्लेब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईटीआर में भूल सुधार के लिए मिलेगा दो साल का वक्त।
  • क्रिप्टो करेंसी या वर्चुअल करैंसी से कमाई पर 30 प्रतिशत तक का टैक्स लगेगा। इस करेंसी में घाटा होने पर भी टैक्स में छूट नहीं मिलेगी। आरबीआई भी जल्द लेकर आएगा नई डिजिटल करेंसी।
  • मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते
  • पॉलिश हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई पर 5 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लगेगी। सस्ते होंगे हीरे से बने गहने
  • खेती का सामान भी सस्ता होगा

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं को राहत दी है।  वित्त मंत्री ने 60 लाख नई नौकरियों की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने का भी ऐलान किया।
  • सदन में वित्त मंत्री आम बजट पढ़ रही है। बजट में अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट ,  बजट में विकास को प्रोत्साहन पर फोकस
  • संसद भवन में मोदी कैबिनेट बैठक खत्म,   बैठक में आम बजट पर लगी औपचारिक  मुहर , कुछ देर बाद वित्त मंत्री  सदन में पढ़ेगी बजट
  • समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद ,जिससे करदाताओं को  राहत मिल सकती है।
     
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। कुछ देर में वह राष्ट्रपति से मिलने जाएंगी।
  • वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा  हर क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समावेशी बजट पेश करेंगी। बजट से सभी को लाभ होगा। 





 

Created On :   1 Feb 2022 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story