मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज

FIR registered in fraud case against slain gangster Vikas Dubey and others
मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज
मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज
हाईलाइट
  • मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज

कानपुर(उत्तरप्रदेश), 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। गैंग्स्टर विकास दुबे तीन माह पहले पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था, लेकिन अब भी उसके खिलाफ शिकायतें सामने आ रही हैं। अब उसका नाम संपत्ति विवाद में धोखाधड़ी मामले में सामने आ रहा है। कानपुर पुलिस ने दुबे के सहयोगी महेश दीक्षित और उसकी पत्नी विजय लक्ष्मी के खिलाफ भी इस केस में मामला दर्ज किया है।

एक बूढ़ी महिला ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ स्वरूप नगर स्थित उसके घर के दस्तावेज के साथ फर्जीवाड़ा करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।

वहीं महीला ने गैंग्सटर पर उसके पति को गायब करने का आरोप लगाया है, जो 15 साल पहले गायब हो गए थे और अबतक लापता हैं।

कोतवाली पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा के अनुसार, शिकायतकर्ता कमला देवी ने कहा कि डेयरी के मालिक महेश और उसकी पत्नी ने उसके स्वरूप नगर स्थित घर को लेकर फर्जी रजिस्ट्री दस्तावेज दिखाए। उन्होंने दावा किया कि उसके(महिला के) पति ने यह घर विकास दुबे और विजय लक्ष्मी को बेच दिया है। दोनों ने महिला को घर खाली करने को कहा।

मिश्रा ने कहा, महिला ने रविवार को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत रविवार को एक मामला दर्ज किया गया और इस बाबत जांच शुरू की गई है।

विकास दुबे 10 जुलाई को कथित एनकाउंटर में मारा गया था। उसके पांच सहयोगी भी विभिन्न एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं और 37 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   20 Oct 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story