दिल्ली के आईटीओ के पास विकास भवन में लगी आग
By - Bhaskar Hindi |22 April 2023 1:10 PM IST
नई दिल्ली दिल्ली के आईटीओ के पास विकास भवन में लगी आग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आयकर कार्यालय (आईटीओ) के पास विकास भवन में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े आठ बजे मिली। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, सूचना पर कार्रवाई करते हुए, चार फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया। विकास भवन दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) सहित कई सरकारी कार्यालयों की मेजबानी करता है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   22 April 2023 11:00 AM IST
Next Story