दिल्ली: रबर गोदाम में लगी आग पर काबू, सेना के हेलीकॉप्टर की ली गई मदद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ दिल्ली का मालवीय नगर मंगलवार से आग में धधक रहा है। करीब 15 घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार को आग पर काबू पाया गया। दरअसल मंगलवार शाम मालवीय नगर इलाके में एक रबर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई थी। हालांकि दमकल की लगभग 80 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था। बुधवार सुबह सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। तब आग बुझाई जा सकी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
#WATCH: Fire fighting operations underway at Malviya Nagar where fire broke out in a godown yesterday. No casualties reported. #Delhi pic.twitter.com/aHmR2uODWm
— ANI (@ANI) May 29, 2018
बुधवार सुबह आग बुझाने के लिए इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई। एयरफोर्स ने आग बुझाने के लिए पालम से Mi 17 हेलिकॉप्टर लॉन्च किए थे।
#WATCH Delhi: Fire which broke out at a godown in Malviya Nagar yesterday has still not been doused, Air Force"s MI 17 helicopter deployed for Bambi bucket operations pic.twitter.com/s8m1dXPjim
— ANI (@ANI) May 30, 2018
Have launched a Mi 17 helicopter for Bambi operations from PALAM to try and contain fire at Malviya Nagar godown(in Delhi): Indian Air Force pic.twitter.com/3I1GdsT14H
— ANI (@ANI) May 30, 2018
दरअसल मंगलवार की शाम मालवीय नगर में एक ट्रक में आग लगी थी। आग इतनी ज्यादा थी कि रबर गोदाम में भी फैल गई और देखते ही देखते रबर गोदाम आग के गोले में तब्दील हो गया। पहले दमकल की 30 से 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग काबू नहीं पाया जा सका। बाद में मदकल की और गाड़ियां रवाना की गईं। बताया जा रहा है करीब 80 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं फिर भी आग बेकाबू रही। बुधवार सुबह तक आग की लपटें उठ रही थीं। स्थानीय लोग कई किलोमीटर दूर से आग देख पा रहे थे। बताया गया कि गोदाम से रबड़ की चादरें ले जाने वाले ट्रक में आग लगी थी।
Delhi: Firefighting operations still underway at Malviya Nagar where fire broke out in a rubber godown yesterday. Deputy Chief Fire Officer says "Fire is under control now. 15 fire tenders are currently at the spot. It will take 3-4 more hours to completely douse the fire". pic.twitter.com/qu29YLjNu6
— ANI (@ANI) May 30, 2018
आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं साकेत, ग्रेटर कैलाश और नेहरु प्लेस तक दिखाई दे रहा था। जो कि वहां से करीब पांच किलोमीटर दूर हैं। जिस जगह आग लगी है, वो रिहायशी इलाका है। फैक्ट्री के गोदाम के पास ही संत निरंकारी नाम का एक स्कूल और साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल भी है।
60-70 fire tenders have already been used in the fire fighting operation but fire has not been brought completely under control yet. Adjacent buildings are being evacuated. There"s no casualty: Amjad Tak, South Delhi District Magistrate on fire at godown in Malviya Nagar #Delhi pic.twitter.com/R2mOFX7KMx
— ANI (@ANI) May 29, 2018
घंटों तक आग लगी रहने की वजह से आस-पास के इलाकों में धुआं ही धुआं फैल गया था। जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के आवासीय भवनों में से लोगों को बाहर निकाल दिया था।
Delhi: Latest visuals from Malviya Nagar where fire broke out in a rubber godown yesterday. Firefighting operations underway. pic.twitter.com/Q4Jx1TLDL7
— ANI (@ANI) May 30, 2018
Created On :   30 May 2018 8:00 AM IST