मुंबई में बीबीके बैंक के आईटी सर्वर रूम में लगी आग, स्थिति नियंत्रण में

Fire in BBK Banks IT server room in Mumbai, situation under control
मुंबई में बीबीके बैंक के आईटी सर्वर रूम में लगी आग, स्थिति नियंत्रण में
मुंबई में बीबीके बैंक के आईटी सर्वर रूम में लगी आग, स्थिति नियंत्रण में

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। नरीमन प्वाइंट में जॉली मेकर-2 बिल्डिंग में स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत (बीबीके) शाखा के आईटी सर्वर रूम में गुरुवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल के अनुसार, 14 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर विदेशी बैंक शाखा परिसर से सुबह लगभग 5.30 बजे आग की सूचना मिली थी।

आग 4 हजार स्कवायर फीट की बीबीके शाखा के भीतर सीमित थी। शाखा की संपत्ति को इससे नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली सूचना के अनुसार किसी के हताहत होने या अंदर फंसे होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि स्थिति को कुछ घंटों के भीतर नियंत्रण में ले लिया गया।

जॉली मेकर 2, देश के सबसे प्रतिष्ठित व्यावसायिक इलाके नरीमन पॉइंट के केंद्र में स्थित है।

Created On :   25 Jun 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story