दिल्ली: टिकरी इलाके में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
By - Bhaskar Hindi |6 May 2020 3:59 AM IST
दिल्ली: टिकरी इलाके में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के टिकरी इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
Delhi: Fire breaks out at a godown in Tikri border area. 30 fire tenders are present at the spot. Fire-fighting operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/A1jHNQugzV
— ANI (@ANI) May 6, 2020
डीएफएस के मुताबिक आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है। अब तक हालांकि किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। वहीं आग के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है। डीएफए ने कहा है कि इसका कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।
Created On :   6 May 2020 9:00 AM IST
Next Story