एलओसी के पास भारत और पाकिस्तान के बीच फायरिंग

Firing between India and Pakistan near LOC
एलओसी के पास भारत और पाकिस्तान के बीच फायरिंग
एलओसी के पास भारत और पाकिस्तान के बीच फायरिंग
हाईलाइट
  • एलओसी के पास भारत और पाकिस्तान के बीच फायरिंग

श्रीनगर, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण गोलीबारी जारी है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर बिना उकसावे के गोलाबारी की। इस दौरान कंजालवन क्षेत्र में एलओसी के पास मोर्टार और अन्य हथियारों का प्रयोग किया गया।

प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना की ओर से भी करारा जवाब दिया गया।

क्षेत्र से मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों तरफ से पूर्वाह्न् 11 बजे से गोलीबारी हो रही है।

एलओसी के पास गुरेज में रह रहे ग्रामीणों के बीच इस गोलीबारी से डर व्याप्त है और इनमें से कुछ सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो रहे हैं।

आरएचए/एएनएम

Created On :   18 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story