यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई शुरू

First snowfall of winter started in Yamunotri and Gangotri Dham
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई शुरू
मौसम अलर्ट यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई शुरू
हाईलाइट
  • ऊपरी क्षेत्रों जहां बर्फबारी हो रही है

डिजिटल डेस्क, देहरादून/उत्तरकाशी। जहां एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कहर जारी है। वहीं आज उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री धाम में सर्दी की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। पिछले दिनों उत्तराखंड के कई इलाको में बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक व तापमान में भी गिरावट देखी गई। आज शाम होते ही गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। जिसे उत्तराखंड के निचले इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

उत्तरकाशी जनपद में नए वर्ष की पहला हिमपात शुरू हो गया। गंगाघाटी में गंगोत्री, मुखवा, धराली, झाला, सुखी तो वही यमुनाघाटी में यमुनोत्री मंदिर सहित कई क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। वहीं आज सुबह से उत्तरकाशी जनपद के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब हो चुका था। और दिन होते ही ऊपरी क्षेत्रों में जमकर हिमपात शुरू हुआ। वहीं नए वर्ष के तीसरे दिन यमुनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल, झाला, सुखी, मां गंगा के मायके में मुखवा में जमकर हिमपात हो रहा है।

लंबे समय से लोग हिमपात और बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। आज हिमपात शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल उठे है। बर्फबारी रात भर यूं ही जारी रही, तो कल सुबह तक पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक जाएगी। ऊपरी क्षेत्रों जहां बर्फबारी हो रही है। वही निचले इलाकों में शीत लहर के चलते स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jan 2023 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story