शादियां तो खूब अटेंड की अब देखिए तलाक समारोह, वायरल हो रहा भोपाल में होने वाले तलाक समारोह का इन्विटेशन कार्ड, प्रीति भोज से पहले होंगी उल्टी रस्में!
- सादर आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में पहली बार अनोखे प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल आपने कई मौके पर बारात ले जाने से लेकर शादी करवाने के बारे में कई आयोजन होते हुए देखे होंगे, सुने होंगे। लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विवाह विच्छेद समारोह यानि कि तलाक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए भाई वेलयफेयर सोसाइटी ने शादी निमंत्रण की तर्ज पर इन्विटेशन कार्ड भी छपवाया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वेडिंग कार्ड या डिवॉर्स कार्ड
विवाह विच्छेद समारोह में वो सभी कार्यक्रम किए जाएंगे जो एक वेडिंग समारोह में होते हैं, जैसे रस्म अदायगी, बारात आगमन, सात फेरे। हालांकि विवाह विच्छेद कार्यक्रम में वेडिंग से जुड़ी रस्में विपरीत क्रिया होगी। यानि जयमाला विसर्जन होगा, बारात की भी वापसी होगी।
कार्ड में शुभकामनाओं के साथ तलाक लेने वाले शख्स ने जान-पहचान वालों को इनविटेशन कार्ड देकर आमंत्रित भी किया है। विवाह विच्छेद समारोह का आयोजन रविवार 18 सितम्बर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहा है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए पुरूष हेल्पलाइन न. 8882 498 498 भी जारी किया गया है।
डिवॉर्स इन्विटेशन कार्ड में कार्यक्रम से संबंधित डिटेल जानकारी दी है। कार्ड के अनुसार कार्य़क्रम में जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन, मानव सम्मान में कार्य करने हेतु 7 कदम और 7 प्रतिज्ञा. सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, जेंट्स संगीत भी होगा। समारोह में मुख्य अतिथि की ओर से विवाह विच्छेद की डिग्री वितरण भी किया जाएगा।
Created On :   10 Sept 2022 5:55 PM IST