ध्वनि भानुशाली की वास्ते को यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
By - Bhaskar Hindi |14 July 2020 3:00 AM IST
ध्वनि भानुशाली की वास्ते को यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
हाईलाइट
- ध्वनि भानुशाली की वास्ते को यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिले
मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। गायिका ध्वनि भानुशाली बेहद खुश हैं। उनके सिंगल वास्ते को यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। उन्होंने कहा कि अपने सपने को पूरा होता देखना उनके लिए एक रोमांचक अनुभव है।
ध्वनि ने कहा, मैंने हमेशा से भारत की पॉप सनसनी बनने का सपना देखा था और अपने सपने को पूरा होते देखना मेरे लिए रोमांचक अनुभव है। वास्ते को हर किसी से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मैं जहां भी जाती हूं मेरे प्रशंसक मुझसे इस गाने को गाने के लिए कहते हैं और उनके चेहर पर खुशी देखकर मैं खुशी से झूम उठती हूं।
इससे पहले, वास्ते को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फोनोग्राफिक इंडस्ट्री (आईएफपीआई) द्वारा 2019 के टॉप गानों में नामित किया गया था।
Created On :   14 July 2020 8:30 AM IST
Tags
Next Story