आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Former AAP councilor Tahir Hussain sent to judicial custody
आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन न्यायिक हिरासत में भेजे गए
आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन न्यायिक हिरासत में भेजे गए
हाईलाइट
  • आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन न्यायिक हिरासत में भेजे गए

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस) आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगा मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में न्यायिक हिरासत (तिहाड़ जेल) भेज दिया गया है।

ईडी की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू ने गुरुवार को योगेश खन्ना की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ को सूचित किया कि एजेंसी को हुसैन की आगे की हिरासत नहीं चाहिए है, जिसके बाद ताहिर को तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

ईडी ने कहा, हम उसकी आगे की हिरासत नहीं मांग रहे हैं और उसे तिहाड़ जेल को सौंप दिया गया है।

हुसैन द्वारा ईडी के रिमांड को बढ़ाने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देती हुई एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में प्रस्तुतियां पेश की गईं।

इस 27 अगस्त को पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने हुसैन की सदस्यता रद्द कर दी थी और वह अब आम आदमी पार्टी से नगर पार्षद नहीं हैं। दिल्ली हिंसा में नाम आने के बाद उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया था।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   10 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story