शरद यादव आज लॉन्च करेंगे लोकतांत्रित जनता दल

Former JDU leader Sharad Yadav launch Loktantrik Janata Dal party
शरद यादव आज लॉन्च करेंगे लोकतांत्रित जनता दल
शरद यादव आज लॉन्च करेंगे लोकतांत्रित जनता दल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव आज नई पार्टी लॉन्च करेंगे। शरद यादव ने कहा कि "हमारी लड़ाई संविधान को बचाने को लेकर शुरू हुई थी, अब हमारे लोग नई पार्टी के जरिए लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।" इस नए राजनीतिक दल की घोषणा किए जाने के बाद से ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी का औपचारिक विभाजन तय हो गया था। 

 

एलजेडी का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 18 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। आज (शुक्रवार) होने वाले सम्मेलन के लिए शरद यादव के समर्थक उनके आवास पर जुटने शुरू हो गए हैं। जेडीयू के बागी नेता अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक इस कार्यक्रम में देशभर से 8 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, गोवा, मेघालय और मणिपुर में अलग नीतियां और बिहार के लिए अलग, ये दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे। 

 

तेजस्वी का किया समर्थन 

शरद यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी को बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकतंत्र की हत्या के विरोध में कल (शुक्रवार को) पटना में आरजेडी का एक दिवसीय धरना होगा। हम राज्यपाल महोदय से मांग करते है कि वो वर्तमान बिहार सरकार को भंग कर कर्नाटक की तर्ज़ पर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी को सरकार बनाने का मौका दें। मैं बीजेपी के तर्क पर यह दावा ठोक रहा हूं।

 

राष्ट्रीय महासचिव सुशीला मोराले ने की पार्टी के नाम की घोषणा

बता दें कि नई पार्टी के नाम की घोषणा एलजेडी की राष्ट्रीय महासचिव सुशीला मोराले ने की थी, इस दौरान शरद यादव भी मौजूद थे। हालांकि शरद यादव ने इस बात पर जोर दिया कि वह अभी नई पार्टी के सदस्य नहीं हैं क्योंकि जदयू का प्रतिनिधित्व करने का उनका दावा अभी न्यायालय में विचाराधीन है। शरद यादव ने कहा कि उनका आशीर्वाद नई पार्टी एलजेडी के साथ है।

 

राष्ट्रीय अधिवेशन आज दिल्ली में

मोराले ने बताया कि नई पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 मई को आयोजित किया जाएगा। शरद यादव इस अधिवेशन में मार्गदर्शक के रूप में मौजूद रहेंगे। मोराले ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि यादव नई पार्टी के सदस्य नहीं होंगे। मालूम हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में जनता दल यूनाइटेड के चुनाव चिह्न तीर निशाना वाला केस अभी लंबित है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शरद यादव गुट को तीर निशान देने की मांग खारिज कर दी थी।

 

Created On :   18 May 2018 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story