मप्र में खाल की तस्करी करने वालों से चार खाल बरामद

Four skins recovered from skins smugglers in MP
मप्र में खाल की तस्करी करने वालों से चार खाल बरामद
मप्र में खाल की तस्करी करने वालों से चार खाल बरामद
हाईलाइट
  • मप्र में खाल की तस्करी करने वालों से चार खाल बरामद

भोपाल, 22 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में तेंदुए सहित अन्य वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी और फर्जी तरीके से वन्य प्राणियों की खाल बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) भोपाल एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तस्करों के पास से खाल और अन्य अंग भी बरामद किए गए हैं।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएसएफ ने जबलपुर के एक होटल से तीन आरोपियों के पास से तेन्दुए की खाल और चीतल की खाल व एक चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। इसके बाद दल ने पन्ना जिले के रहने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को पांच दिन की फ ॉरेस्ट रिमाण्ड पर लेकर पन्ना और छतरपुर जिले में कई जगह दबिश दी, जिसके परिणामस्वरूप तेन्दुए और चीतल की कुल दो खाल और बरामद की है। इस तरह अब तक वन्य प्राणी की कुल चार खाल बरामद की जा चुकी है।

बताया गया है कि यह गिरोह फ र्जी सर्टिफि केट बनाकर खालों को बेचने का अवैध कारोबार कई दिनों से कर रहा था। इनके पास से वन अभ्यारण्य खजुराहो की सील लगा हुआ फ र्जी सर्टिफि केट भी बरामद किया गया है।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   22 Sept 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story