हैदराबाद में चार साल के मासूम को कुत्तों ने किया हमला, नोच-नोचकर ली जान, मासूम की दर्दनाक मौत का मंजर आपके भी रोंगटे खड़े कर देगा
- इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ अवारा कुत्तों ने एक चार साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला। घटना हैदराबाद के बांग अंबरपेट इलाके की है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क चल रहा था, इतने में तीन कुत्ते आकर उस पर हमला कर देते हैं।
कुत्तों ने नोचा-घसीटा
कुत्तों ने मासूम को घसीटा और नोचा। जब बच्चे के रोने की आवाज आई तब उसके माता पिता दौड़कर उसके पास पहुंचे और कुत्तों को मारकर उससे दूर किया। इसके बाद हमले में घायल अपने बच्चे को परिजन हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम प्रदीप है। उसके पिता का नाम गंगाधर है जो कि निजामाबाद का रहने वाला है और हैदराबाद में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। गंगाधर जिस बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है उसी बिल्डिंग के नीचे यह हादसा हुआ।
वीडियो वायरल
— Porinju Veliyath (@porinju) February 21, 2023
इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्तों के अटैक करने के बाद बच्चा सड़क पर गिर जाता है। जिसके बाद कुत्ते उसे नोचना और घसीटना शुरू कर देते हैं, जिससे वो 4 साल का मासूम खून से लथपथ हो जाता है। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसके परिजन दौड़कर बाहर आते हैं और उसे कुत्तों से छुड़ाते हैं।
चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि जब यह हादसा हुआ उस समय वह कॉलेज में अपनी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर तैनात था। इस दौरान उसे पास से एक व्यक्ति के रोने और मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह भागते हुए बाहर आया तो उसके हाथ में उसका घायल बच्चा था जो कि खून से लथपथ था। इसके बाद चश्मदीद ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाने की सहायता की।
गौरतलब है कि हालिया समय में लोगों पर आवारा कुत्तों के हमले के मामलों में तेजी बढ़ोत्तरी हुई है। देश के लगभग सभी इलाकों से कुत्तों के हमले से जुड़ी खबरें आए दिन आती हैं। इनमें वृद्ध और बच्चे कुत्तों का सबसे ज्यादा शिकार बन रहे हैं।
Created On :   21 Feb 2023 2:06 PM IST