केकड़े का खून बेचकर बड़ी कमाई के लालच में गंवाए लाखों रुपए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केकड़े का नीला खून बेचकर पैसे कमाने का लालच एक शख्स को भारी पड़ गया। उसने ठगों के जाल में फंसकर पौने चार लाख रुपए गंवा दिए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन और की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी के तार ठगों के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं। ठगी के शिकार हुए शख्स का नाम निनाद तेलगोटे हैं। तेलगोटे ठाणे के उल्हानगर इलाके का रहने वाला है। पढ़े लिखे, लेकिन बेरोजगार तेलगोटे का आरोपियों से संपर्क फेसबुक के जरिए हुआ।
आरोपियों ने उसे बताया कि केकड़े के नीले खून का दवाई में इस्तेमाल होता है, इसलिए इसकी यूके में बहुत मांग है। यूके की केंट फार्मास्यूटिकल कंपनी केकड़े के खून के लिए मोटी रकम देती है। इसके अलावा दूसरे जानवरों के अंग भी कंपनी खरीदती है, लेकिन आरोपियों ने व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए पैसे मांग ने शुरू किए। आरोपियों ने बैंक खातों में तेलगोटे से धीरे-धीरे पौने चार लाख रुपए जमा करा लिए। तेलगोटे ने जब मांग पर और पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने संपर्क तोड़ लिया।
ठगी का एहसास होने के बाद तेलगोटे में मामले की शिकायत ठाणे की कलवा पुलिस से की। क्राइम ब्रांच ने भी मामले समानांतर जांच करते हुए नई मुंबई के पनवेल के अब्दुल कादिर इब्राहिम कच्छी(40) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि कच्छी के साथ पूरा गिरोह है जो इसी तरह सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर उनसे अजीबो गरीब चीजों के व्यापार का झांसा देकर ठगी करते हैं।
फरार आरोपियों में एक महिला और एक नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल है। इससे पहले कासरवाडवली पुलिस ने भी जनवरी महीने में कच्छी को ठगी के ही एक मामले में गिरफ्तार किया था। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
Created On :   28 May 2018 12:11 AM IST