गैंगरेप के आरोपियों की निकाली परेड, महिलाओं ने बरसाए थप्पड़
डिजिटल डेस्क, भोपाल. राजधानी भोपाल के एमपी नगर में 22 साल की छात्रा को बंधक बनाकर गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे शहर में घुमाया। इस घटना से गुस्साई महिलाओं ने पकड़े गए युवकों पर थप्पड़ भी बरसाए और उनसे उठक-बैठक भी लगवाई।
इस पूरी वारदात पर भोपाल के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, "सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल एक आरोपी ने पीड़ित लड़की से संपर्क करने के लिए उसकी दोस्त का सहारा लिया था। वारदात से पहले बातचीत के लिए पीड़ित लड़की को एक जगह पर बुलाया गया। इसके बाद मुख्य आरोपी लड़की को अपने साथ एक दोस्त के घर लेकर पहुंचा। आरोपी ने अपने दोस्तों को भी उसी जगह बुला लिया जहां पर वह लड़की के साथ मौजूद था। फिर चारों लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।"
दिन दहाड़े किया छात्रा का अपहरण
आरोपियों का नाम धीरेन्द्र राजपूत, सोनू दांगी, शैलेन्द्र दांगी और चिमन दांगी बताया जा रहा है। बता दें कि पीड़ित छात्रा मिसरोद इलाके की रहनी वाली है। वह बीएसी सेकंड इयर की पढ़ाई कर रही है। वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की ही स्थाई निवासी है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को सख्त हिदायत दी थी कि अगर 7 दिनों के अंदर सिस्टम में सुधार नहीं आया तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पुलिस एक एक कर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है और उनकी सड़को पर जुलूस निकाल रही है। लेकिन इन सब के बाद भी महिला अपराधों में कमी नहीं आ पा रही है।
Created On :   26 March 2018 12:01 AM IST