पटना की नेचुरल डेयरी में फिर से गैस रिसाव, 3 टेक्निशियनों की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। राजधानी के नेचुरल डेयरी में गैस रिसाव से तीन टेक्निशियन की मौत हो गई है। घटना पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल इलाके की है। बताया जा रहा कि ये रिसाव नेचुरल डेयरी के कोल्ड रूम में हुआ। घटना की सूटना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थाल की जांच शुरू कर दी। साथ ही जांच के दौरान पाया कि रिसाव वाली जगह पर खून के धब्बे भी हैं। पुलिस मामला संदिग्ध मान कर जांच कर रही है। वहीं संस्थान प्रबंधन पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
बता दें कि डेयरी में वक्त यह हादसा हुआ उस समय वहां तीन टेक्निशियन मौजूद थे, जो दम घुटने से मर गए। कोल्ड रूम में कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हुआ। हालांकि पहले डेयरी प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस ने तीनों टेक्निशियन के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। तीनों 26 जनवरी को ही पश्चिम बंगाल से आए थे। पुलिस ने पाया कि जहां टेक्निशियनों का शव पाया गया वहां अलाव जला रखी गई थी।
डेयरी प्रबंधन की लापरवाही उजागर
बता दें कि पिछले साल भी इस डेयरी में गैस रिसाव की घटना हुई थी। पुलिस के अनुसार मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह डेयरी पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में आती है। देर रात की इस घटना को फैक्ट्री प्रबंधन ने छिपाए रखा। घटना का खुलासा गुरुवार की शाम में हुआ। पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जिसकी भी लापरवाही की बात सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम कुमार रवि ने बताया कि अभी तक की जांच में यह जानकारी मिली है कि घटना एक दिन पूर्व की है और इसकी सूचना छुपायी गयी है।
Created On :   2 Feb 2018 8:04 AM IST