गौरी लंकेश मर्डर : SIT की हिरासत में हथियार कारोबारी केटी नवीन कुमार
डिजिटल डेस्क,बेंगलुरु। वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक SIT ने केटी नवीन कुमार नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने 18 फरवरी को केटी नवीन को मैजेस्टिक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। अब कर्नाटक SIT ने उसे हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि मैसूर के पास मण्डया का रहने वाला केटी नवीन कुमार बेंगलुरु अवैध हथियार बेचने की फिराक में आया था। कर्नाटक पुलिस का दावा है कि केटी नवीन कुमार ने पुछताछ में कुछ अहम जानकारी दी है जिसके माध्यम से गौरी लंकेश के हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। इसी कारण एसआईटी ने उसे अपनी हिरासत में लिया है।
SIT कर रही है हत्या की जांच
बेंगलुरु की सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या की जांच बेंगलुरु पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है। हालांकि अभी तक उनके आरोपी गिरफ्त में नहीं आए हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक खबर सामने आई थी कि SIT की जांच में गौरी लंकेश के भाई सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे कुछ मामलों में SIT ने पूछताछ की थी, लेकिन इंद्रजीत ने उसका जवाब देने से मना कर दिया था।
सिर्फ राजनीतिक फायदा ले रही है सरकार
वहीं गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस मामले को सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए भुना रहे हैं और इसकी जांच भी पॉलिटिकल एंगल पर जारी है। पहले दिन से ही इस मामले में बिना किसी सबूत के सिद्धारमैया सरकार सिर्फ आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगा रही है और मामला अभी भी वहीं अटका हुआ है।
कब हुई थी गौरी लंकेश की हत्या?
गौरतलब है कि 5 सितंबर को पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या अज्ञात बदमाशों ने उनके बेंगलुरु स्थित घर में घुसकर गोली मारकर की थी। गौरी लंकेश एक कन्नड़ पत्रिका की सम्पादक थीं। उन्हें हिंदूवादी राजनीति का कट्टर आलोचक भी माना जाता था। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी थी।
Created On :   3 March 2018 8:18 AM IST