गौतमबुद्ध नगर : बार-बार क्यों लग रही है हिंदुस्तान एडहेसिव कंपनी स्टोर में आग?
गौतमबुद्ध नगर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। यहां के जीटी रोड थाना बादलपुर इलाके में स्थित हिंदुस्तान एडहेसिव लि. कंपनी के स्टोर में गुरुवार सुबह फिर आग लग गयी। तीन दिन के भीतर यहां आग लगने की यह दूसरी घटना है। आग उसी जगह पर उसी स्टोर में लगी है जहां, दो दिन पहले यानि मंगलवार को सुबह के वक्त भी लगी थी।
गुरुवार को आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां भेज दी गयीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, गुरुवार को आग सुबह करीब 7 बजे लगी। आग स्टोर रुम मे लगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी यहां सुबह करीब आठ बजे के आसपास ही आग लगी थी। गुरुवार को भी आग उसी स्टोर में लगी है, जहां मंगलवार को लगी थी। पहली बार आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका था। तब तक गुरुवार को दुबारा यह अग्निकांड हो गया।
Created On :   30 April 2020 2:00 PM IST