उपभोक्ता विवादों के निपटारे के लिए महा लोक अदालत 12 नवंबर को

General Lok Adalat on November 12 to settle consumer disputes in MP
उपभोक्ता विवादों के निपटारे के लिए महा लोक अदालत 12 नवंबर को
मध्यप्रदेश उपभोक्ता विवादों के निपटारे के लिए महा लोक अदालत 12 नवंबर को
हाईलाइट
  • सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 1313 प्रकरणों के निराकरण की संभावना है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के उपभोक्ता विवादों को निपटाने के लिए 12 नवंबर को महा उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग की रजिस्ट्रार अलका श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में लंबित प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी।

आयोग की रजिस्ट्रार ने बताया कि इन महा उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन प्रदेश के भोपाल एवं जिला उपभोक्ता आयोग के कार्यालय में किया जायेगा।

रजिस्ट्रार श्रीवास्तव के मुताबिक मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में लम्बित प्रकरणों की संख्या को ²ष्टिगत रखते हुए 12 नवम्बर को महा उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 1313 प्रकरणों के निराकरण की संभावना है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Nov 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story