एनआईए ने महाराष्ट्र, एमपी व गुजरात में मारे छापे
- एनआईए ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गजवा-ए-हिंद मामले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जहां नागपुर और गुजरात में तीन-तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही है, वहीं ग्वालियर में एक स्थान पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्र ने कहा, आरोपी ने 2047 तक भारत को इस्लामिक राज्य बनाने की योजना बनाई थी। मामले में कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। एनआईए ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 March 2023 1:00 PM IST