सहेली के नंबर ज्यादा आने पर छात्रा ने की आत्महत्या
- सहेली के नंबर ज्यादा आने पर छात्रा ने की आत्महत्या
कानपुर (उप्र), 1 जुलाई (आईएएनएस)। कक्षा दसवीं की एक छात्रा ने अपना जीवन महज इसलिए समाप्त कर दिया क्योंकि उसकी सहेली ने उप्र बोर्ड परीक्षाओं में उससे ज्यादा नंबर हासिल किए थे।
यह घटना यहां कल्याणपुर पुलिस सर्कल में मंगलवार को हुई।
15 साल की अमीशा (मृतक) ने 10वीं में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जबकि उसकी सहेली को 85 प्रतिशत अंक मिले थे।
कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इससे जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़की के परिवार ने कहा है कि पिछले शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद से ही वह परेशान थी।
अमीषा के पिता श्रवण कुमार निषाद ने कहा कि उसे जितने अंक आने की उम्मीद थी उतने अंक नहीं आने से उनकी बेटी अवसाद में थी। जबकि उसकी सहेली के उससे ज्यादा अंक आए थे।
परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
जब अमीषा ने फांसी लगाकर आत्महया की, तब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। घर में उसका भाई जब सोकर उठा तो उसने उसे फांसी पर लटका हुआ देखा था।
Created On :   1 July 2020 3:01 PM IST