गोवा : मारिजुआना के साथ 2 गिरफ्तार
- गोवा : मारिजुआना के साथ 2 गिरफ्तार
पणजी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के रहने वाले दो व्यक्तियों को उत्तरी गोवा जिले की पुलिस द्वारा गोवा की एक नाइट क्लब के पास से 80,000 रुपये की कीमत के 800 ग्राम मारिजुआना के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि हैदराबाद के रहने वाले 28 वर्षीय विनय कुमार और 25 वर्षीय चैतन्य कोंडुरी को गुरुवार देर रात छापेमारी के दौरान गोवा के लोकप्रिय स्थल बागा के हैमर्स क्लब के पास से गिरफ्तार किया गया।
कालन्गुते पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक नोलास्को रापोसो ने कहा, मादक पदार्थ को एक स्कूटर के डिक्की में छुपाया गया था। आरोपियों को हमारे पुलिस कर्मियों ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस के बयान के अनुसार, यह कालन्गुते-बागा बीच बेल्ट में मादक पदार्थ संबंधी 14वां छापा है।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   9 Oct 2020 11:31 AM IST