नीट-जेईई से सरकार छात्रों के जीवन से कर रही है खिलवाड़: पंजाब मंत्री
चंडीगढ़, 27 अगस्त (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के दौरान नीट और जेईई परीक्षा कराए जाने को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने गुरुवार को यहां कहा कि सरकार छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।
हम छात्रों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने फैसला किया है कि वो नीट-जेईई परीक्षा टालने की छात्रों और अभिभावकों की मांग के साथ खड़ी रहेगी, सिंगला ने एक बयान में कहा।
कोविड के सितंबर महीने में चरम पर पहुंचने के खतरे के बीच पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एडवोकेट जनरल से कहा है कि वो दूसरे राज्यों से संपर्क कर एक समीक्षा याचिका दायर करने पर विचार करें जिससे कि परीक्षा को टाला जा सके।
छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए अहम है, सिंगला ने कहा और साथ में ये भी कहा कि राज्य सरकार ने इसी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज बंद रखे हैं। लेकिन अगर केंद्र सरकार परीक्षा कराने पर अडिग है तो ये ऑनलाइन होना चाहिए न कि ऑफलाइन, सिंगला ने कहा।
इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने कई तरह की बंदिशें भी लगा रखी हैं जिससे लोगों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बाढ़ के हालात हैं, ऐसे में परीक्षा कराना संभव नहीं है।
एसकेपी
Created On :   27 Aug 2020 5:30 PM IST