ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने पर सरकार कर रही विचार
- कानून मंत्री ने कहा
- शराबी ड्राइवर एक्सिडेंट कर एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग जाता है तो उसे पकड़ना आसान हो जाएगा।
- ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने की तैयारी में केंद्र सरकार।
- व्यक्ति अपना नाम बदल सकता है लेकिन फिंगर प्रिंट नहीं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, समेत तमाम सरकारी योजनाओं को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने की तैयारी केंद्र सरकार कर रही है। मंगलवार को देहरादून में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस बारे में बात की है। हालांकि, उन्होंने आधार के साथ ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करने की कोई समय अवधि नहीं दी है।
नाम बदल सकता है, लेकिन फिंगर प्रिंट नहीं
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ड्राइविंग लाइसेंस को आधार के साथ जोड़ने से सड़क हादसे करके भागने वालों को पकड़ा जा सकेगा। अगर कोई शराबी ड्राइवर एक्सिडेंट कर एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग जाता है तो उसे पकड़ना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपना नाम बदल सकता है लेकिन फिंगर प्रिंट नहीं। बता दें कि इससे पहले सितंबर में भी रविशंकर प्रसाद ने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ने पर विचार करने की बात कही थी।
I am in conversation with Union Minister Nitin Gadkari to link Aadhaar card with License, so that if a drunk driver escapes from one state to another by killing people, he would be caught. A person can change name not not his/her finger prints: Union Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/uwD7g3G7e4
— ANI (@ANI) June 12, 2018
रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल हरियाणा समिट 2017 में कहा था ‘डिजिटल आइडेंटिटी, डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से फिजिकल आइडेंटिटी को कंफर्म करती है, इसकी मदद से आपराधिक घटनाओं में भगोड़ों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। केंद्र सरकार के इस कदम का मकसद फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पर रोक लगाना भी है। आधार से जुड़े होने से आपके सारे बायोमीट्रिक डिटेल्स सरकारी एजेंसियां ड्राइविंग लाइसेंस से पता कर सकेंगी। ऐसे में अगर कोई शख्स दो ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहता है तो उसकी चोरी पकड़ी जाएगी।
Created On :   12 Jun 2018 9:21 PM IST