AC ट्रेन में सफर करने वालों से ज्यादा हुई हवाई यात्रियों की संख्या

Government says more Indians travel in airplanes than in AC trains
AC ट्रेन में सफर करने वालों से ज्यादा हुई हवाई यात्रियों की संख्या
AC ट्रेन में सफर करने वालों से ज्यादा हुई हवाई यात्रियों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि देश में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या ट्रेन के AC बोगी में यात्रा करने वालों से ज्यादा हो गई है। नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर ये आंकड़े जारी किए गए हैं।

साफ नीयत, सही विकास
"साफ नीयत, सही विकास" नाम से जारी दस्तावेजों में कहा गया है, भारत तीसरे सबसे बड़े एविएशन मार्केट के तौर पर उभरा है। पिछले तीन सालों में एयर पैसेंजर ट्रॉफिक की ग्रोथ 18-20 परसेंट रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रेन की AC बोगी से ज्यादा यात्रियों ने विमानों में सफर किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पिछले शनिवार को कटक में सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने लोगों का ध्यान एविएशन सेक्टर की ग्रोथ की तरफ खींचा था।

सालाना पांच गुना बढ़ोतरी का लक्ष्य
एविएशन मंत्रालय अगले 15-20 सालों में हवाई यात्रियों की संख्या में सालाना पांच गुना बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चल रहा है। सिविल एविएशन सेक्टर में अगले एक दशक में 1000 एयरक्रॉफ्ट के शामिल होने की उम्मीद है। सरकारी दस्तावेजों में बताया गया है कि 2017 में घेरलू यात्रियों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। सेक्टर में बदलाव लाने के लिए नेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी 2016 लाई गई है।

उड़ान स्कीम रही बेहद कामयाब
छोटे शहरों और पहाड़ी इलाकों में कम कीमत पर एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान को लॉन्च किया है। मंत्रालय का दावा है कि ये स्कीम बेहद कामयाब हुई है। यहीं कारण है कि देश में ऑपरेशनल एयरपोर्ट की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है।

Created On :   29 May 2018 12:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story