- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Greater Noida: Nigerian youth throws his baby girl out of the building, dies
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रेटर नोएडा : नाइजीरियाई युवक ने अपनी बच्ची को बिल्डिंग से फेंका, हुई मौत

हाईलाइट
- ग्रेटर नोएडा : नाइजीरियाई युवक ने अपनी बच्ची को बिल्डिंग से फेंका, हुई मौत
गौतमबुद्धनगर, 15 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाइजीरियाई युवक ने अपनी बच्ची को पहले पीटा और उसके बाद उसे अपनी बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया, जिसके कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक की पत्नी ने सुबह पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया, ग्रेटर नोएडा मैं इंपीरिया हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-204 में नाइजीरिया के निवासी दंपति रहते हैं। उनकी एक 3 महीने की बेटी भी थी। बेटी की मां जूली ने सोमवार की सुबह पुलिस को फोन करके बताया कि उनके पति ओजीयोमा डेक्लान ने घर में मारपीट की और बवाल कर रहा है। जिसके पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
नाईजीरियाई युवक मानसिक रूप से परेशान था और सुबह किसी बात पर आरोपी युवक ने पहले 3 महीने की बच्ची एडिगो को फर्श पर पटका, जिससे उसकी मौत मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उनके पति ने अपने फ्लैट की दूसरी मंजिल से बच्ची को नीचे फेंक दिया। महिला जूली ने अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दे ेदी है। जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डीसीपी ने बताया, नाइजीरियाई दूतावास को इस मामले की पूरी जानकारी भेज दी है। अफ्रीकी मूल के निवासियों की ग्रेटर नोएडा में एक संस्था संचालित होती है उसके प्रतिनिधि चार्ल्स को इस घटना को लेकर सूचित कर दिया है। आरोपी युवक ओजियमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसे न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात के राजकोट में फिर आया भूकंप
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-नेपाल का रिश्ता रोटी-बेटी का, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती : राजनाथ सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: शख्स ने 2 बच्चों को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, 1 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या डायरेक्ट-टू-ओटीटी, मध्यम बजट की फिल्मों के लिए नई गोल्डमाइन है?
दैनिक भास्कर हिंदी: झूठ बोलना बंद करें, वरना मप्र के मंत्री के खिलाफ दर्ज करेंगे शिकायत : कांग्रेस