गुरुग्राम : 8 महीनों में 240 लोगों ने की खुदखुशी
- गुरुग्राम : 8 महीनों में 240 लोगों ने की खुदखुशी
गुरुग्राम, 9 सितंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के लोगों में कोरोनावायरस महामारी के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव पड़ा है, जहां जनवरी 1 से अगस्त 31 तक यानी 8 महीनों में 240 लोगों ने खुदखुशी कर ली है।
गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी (हेडक्वाटर) निकिता गहलौत ने कहा, आत्महत्या के मामलों की संख्या में वृद्धि चिंता का विषय है। पुलिस ने राज्य के स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सामने इस मामले को उठाया है, ताकि खुदखुशी के मामलों में अंकुश लग सके। विभाग जल्द ही इस मामले से निपटने के लिए एक विशेष डॉक्टर के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर एक वर्कशॉप आयोजित करेगा।
गुरुग्राम के कोलंबिया एशिया अस्पताल के मनोवैज्ञानिक सलाहकार श्वेता शर्मा कहा, वैवाहिक झड़प, वित्तीय संकट, नशे की लत, स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी, बेरोजगारी, प्रेम संबंधों या पारिवारिक विवादों सहित कई कारणों से लोगों ने आत्महत्या की है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   9 Sept 2020 8:01 PM IST