गुरुग्राम पुलिस आत्महत्या रोकने के लिए लांच करेगी हेल्पलाइन
- गुरुग्राम पुलिस आत्महत्या रोकने के लिए लांच करेगी हेल्पलाइन
गुरुग्राम, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में पिछले 8 महीनों में खुदखुशी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यहां की पुलिस अब आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर लॉन्च करेगी। इस हेल्पलाइन पर पुलिस काउंसलिंग के जरिए आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने की कोशिश करेगी।
मिले आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी से लेकर 31 अगस्त तक यानी इन आठ महीनों में 240 लोग विभिन्न कारणों से मौत को गले लगा चुके हैं।
डीसीपी (हेडक्वाटर) निकिता गहलौत ने कहा, खुदखुशी करने वाले लोगों की काउंसलिंग के लिए हम हेल्पलाइन नंबर के साथ आने को तैयार हैं। हम मनोचिकित्सकों और मनोवैज्ञानिकों को एक ही डोर में डालने की कोशिश कर रहे हैं जो फोन के माध्यम से लोगों को परामर्श देंगे। हम सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से भी समस्या का समाधान करेंगे।
उन्होंने कहा, पुलिस मेंटल हेल्थ की दिशा में काम कर रही है, जिससे ऐसे मामलों पर काबू पाया जा सके। हम इसे स्वास्थ्य विभाग और कई हेल्थ इंस्टीट्यूशन के डॉक्टरों की सहायता से बेहतरीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को मेंटल इशू पर बात करने से नहीं हिचकिचाना चाहिए। यह एक मेडिकल समस्या है, जिसका इलाज उपलब्ध है।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   11 Sept 2020 5:01 PM IST