गुरुग्राम सदर बाजार बनेगा नो व्हीकल जोन

Gurugram Sadar Bazar to become no vehicle zone
गुरुग्राम सदर बाजार बनेगा नो व्हीकल जोन
गुरुग्राम सदर बाजार बनेगा नो व्हीकल जोन
हाईलाइट
  • गुरुग्राम सदर बाजार बनेगा नो व्हीकल जोन

गुरुग्राम, 23 सितंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के सबसे भीड़-भाड़ वाले बाजार सदर बाजार को गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) नो व्हीकल जोन बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। यानि कि अब बाजार में वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

नगर आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि पैदल यात्रियों के लिए इसे अतिक्रमण मुक्त भी किया जाएगा।

एमसीजी अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर बेतरतीब पाकिर्ंग और अतिक्रमण से भरे रहने वाला यह बाजार पैदल यात्रियों के लिए खाली हो जाएगा।

साथ ही यात्रियों के लिए कमान सराय में मल्टीलेवल पाकिर्ंग की सुविधा देने के लिए काम शुरू हो गया है।

सदर बाजार में सोहना चौक और डाकघर की इमारत के बीच सड़क के दोनों ओर सैकड़ों दुकानें हैं और दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों के बाहर सामान रखते हैं। इससे ट्रैफिक भी जाम होता है और पैदल चलने वालों को भी असुविधा होती है।

सिंह ने कहा, एमसीजी की टीम ने दुकान मालिकों द्वारा अतिक्रमण करने की वीडियो ग्राफी की है। यदि वे अभी भी अतिक्रमण करना जारी रखें तो उन्हें कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा। हमने दुकानदारों और व्यापार संघ के प्रतिनिधियों को बाजार की सड़क का अतिक्रमण नहीं करने के लिए कहा है। नियमों का उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठानों को भारी जुमार्ना के साथ सील कर दिया जाएगा।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   23 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story