गुरुग्राम को स्मार्टेस्ट सिटी के तौर पर किया जाएगा विकसित : मनोहर लाल खट्टर
- गुरुग्राम को स्मार्टेस्ट सिटी के तौर पर किया जाएगा विकसित : मनोहर लाल खट्टर
चंडीगढ़, 11 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम को विश्व पटल पर लाने के लिए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार घोषणा कर कहा कि शहर को स्मार्टेस्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
इसके लिए, मुख्यमंत्री ने मानेसर में एक नए नगर निगम की स्थापना और क्षेत्र में नए गुरुग्राम शहर को विकसित करने का प्रस्ताव रखा है।
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम की सुंदरता बढ़ाने के लिए दो एयर केयर परियोजना के वर्चुअल उद्घाटन के बाद यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद राष्ट्रीय राजधानी के मेट्रोपॉलिटन सिटी हैं और इन दोनों शहरों के लिए अलग से महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा, इन शहरों में वायु प्रदूषण हम सभी के लिए चिंता का विषय है और इसे देखते हुए एयर केयर के दो परियोजनाओं को शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर करनाल को भी स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को तत्काल प्रशासनिक सेवा मुहैया कराने के लिए गुरुग्राम में 180 करोड़ रुपये की लागत से टॉवर ऑफ जस्टिस का निर्माण किया जा रहा है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   11 Nov 2020 8:00 PM IST