हरिवंश नारायण ने भरा नामांकन, उठी उपसभापति चुनाव टालने की मांग
- गुरुवार को होना है उप सभापति का चुनाव।
- टीडीपी
- बीएसपी और टीएमसी कर रहे चुनाव टालने की मांग।
- तर्क
- करुणानिधि की मौत के कारण डीएमके सांसदों के वोट न देने की आशंका।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से राज्यसभा उप सभापति उम्मीदवार हरिवंश नरायाण सिंह ने नामांकन भर दिया है। गुरुवार को चुनाव होना है और कुछ राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग शुरू कर दी है। टीडीपी, बीएसपी और टीएमसी ने डीएमके प्रमुख रहे एम करुणानिधि के निधन का हवाला देकर चुनाव को टालने की मांग की है। पार्टियों का कहना है कि मंगलवार को करुणानिधि का निधन हुआ है, इसलिए ऐसा हो सकता है कि डीएमके सांसद चुनाव में हिस्सा न लें। विपक्ष की तरफ से बीके हरिप्रसाद उम्मीदवार बनाए गए हैं। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। बता दें कि वर्तमान में राज्यसभा के 244 सांसद वोट कर सकते हैं। ऐसे में जीतने के लिए 123 सदस्यों का समर्थन जरूरी है। राज्यसभा में एनडीए के 115, जिसमें भाजपा के 73 सांसद हैं। यूपीए के पास 113 सीट हैं, जिसमें 50 कांग्रेस के पास हैं।
Delhi: JD(U) MP Harivansh files nomination for the Deputy Chairman of Rajya Sabha as the NDA candidate. pic.twitter.com/VK0SYm5QF9
— ANI (@ANI) 8 August 2018
एनडीए का साथ दे सकती है बीजद
खबरों के मुताबिक उप सभापति चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक एनडीए का समर्थन कर सकते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनायक से अपील की थी कि वे एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करें। राज्यसभा में बीजद के पास 9 सांसद हैं। यूपीए और एनडीए दोनों के पास जीत के लिए जरूरी नंबर नहीं है। यदि बीजद एनडीए का समर्थन करती है तो चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। शिवसेना भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दे सकती है।
Created On :   8 Aug 2018 1:37 PM IST