हरियाणा : बल्लभगढ़ में युवती की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार

Haryana: 2 arrested in Ballabhgarhs murder case
हरियाणा : बल्लभगढ़ में युवती की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
हरियाणा : बल्लभगढ़ में युवती की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • हरियाणा : बल्लभगढ़ में युवती की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के बल्लभगढ़ में सोमवार को दिनदहाड़े 21 साल की एक युवती की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के वक्त छात्रा कॉलेज से अपने घर वापस जा रही थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्य आरोपी की पहचान सोहना रोड निवासी तौसिफ के रूप में हुई है और दूसरे आरोपी की पहचान नूंह जिले के रेहान के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे दो दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा, घटना सोमवार शाम को शाम चार बजे तब हुई, जब पीड़िता निकिता तोमर परीक्षा के बाद अग्रवाल कॉलेज से वापस आ रही थी। दो लोगों ने पीड़िता का अपहरण करने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने रिवॉल्वर से उसपर फायरिंग कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कस्टडी रिमांड के दौरान, हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार, वाहन इत्यादि को बरामद किए जाएंगे उनसे घटना के कारण का भी पता लगाया जाएगा।

हालांकि पीड़िता के परिवार ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी पीड़िता को पसंद करता था और वह उसका प्रपोजल बार-बार ठुकरा रही थी, जिससे गुस्से में आकर उसने पीड़िता की हत्या कर दी। एक अन्य आरोपी उसका सहयोगी था।

आरएचए/एसजीके

Created On :   28 Oct 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story