घायल शमी की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ करेंगी हसीन जहां
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। देहरादून से नई दिल्ली जाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए उनकी पत्नी हसीन जहां बेहद फिक्रमंद हैं। उन्होंने इस दुर्घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जब से उन्हें शमी के रोड एक्सीडेंट में घायल होने की खबर मिली है, तब से वे सदमे में हैं। हसीन जहां ने कहा, "मैंने शमी के लिए कभी कुछ बुरा नहीं चाहा और न ही मैं शमी की कट्टर दुश्मन हूं। अगर शमी बीमार पड़ते हैं तो मैं अच्छा महसूस नहीं कर पाती। मैं अल्लाह से उनकी सलामती की दुआ करूंगी।" बता दें कि 24 मार्च को शमी की कार एक ट्रक से टकरा गयी थी और उनके सिर में कुछ टांके लगे थे। फिलहाल वे देहरादून के एक हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं।
गौरतलब है कि हसीन जहां ने पिछले दिनों मोहम्मद शमी के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। उन्होंने शमी पर दूसरी लड़कियों से सम्बंध रखने, घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने शमी पर मैच फिक्सिंग करने का आरोप भी लगाया था। इन आरोपों के बाद BCCI ने शमी को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि मामले की जांच के बाद BCCI ने शमी को क्लीन चीट दे दी थी।
हसीन जहां से शमी से चल रहे मतभेदों के बाद कोलकाता में शमी और उनके परिवार के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने शमी के भाई पर भी रेप के आरोप लगाए थे। न्यूज चैनलों से बात करते हुए भी हसीन जहां ने शमी के खिलाफ कईं खुलासे किये थे। हालांकि शमी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
Created On :   27 March 2018 12:36 AM IST