सिपाही पत्नी के हत्यारोपी स्पेशल सेल के हवलदार ने गोली मारकर आत्महत्या की

Havildar of Special Cell, murdered by soldiers wife, shot and committed suicide
सिपाही पत्नी के हत्यारोपी स्पेशल सेल के हवलदार ने गोली मारकर आत्महत्या की
सिपाही पत्नी के हत्यारोपी स्पेशल सेल के हवलदार ने गोली मारकर आत्महत्या की

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके में मंगलवार सुबह पत्नी की हत्या के बाद फरार हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के आरोपी हवलदार ने खुद भी आत्महत्या कर ली। मरने वाले सिपाही का नाम मनोज है। मनोज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी कालोनी दफ्तर में तैनात था।

देर रात दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने घटना की पुष्टि की। डीसीपी के मुताबिक, आरोपी और फरार चल रहे हवलदार ने खुद को मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र में स्थित जमालपुर गांव में गोली मार ली।

उल्लेखनीय है कि मनोज की पत्नी रेणू का शव मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे लोधी कालोनी थाना क्षेत्र में एक कार में लावारिस हाल में पड़ा मिला था। कार मनोज के किसी दोस्त की बताई जा रही है। रेणू दिल्ली पुलिस में ही सिपाही थी। इन दिनों वो बादली स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात थी।

रेणू की हत्या के बाद आरोपी हवलदार और रेणू का पति बताया जा रहा मनोज मौके से फरार हो गया था। पूरे दिन पुलिस उसकी तलाश करती रही, मगर वो हाथ नहीं लगा। देर रात दिल्ली पुलिस को पता चला कि, मनोज ने यूपी के मेरठ में गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली है।

- आईएएनएस

Created On :   6 May 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story