येदियुरप्पा के खिलाफ धरने पर कांग्रेस- जेडीएस, राहुल का मोदी सरकार पर वार
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर प्रचंड सियासत जारी है। बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस येदियुरप्पा को सीएम बनाने के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गई है। जेडीएस विधायकों के साथ ही एचडी देवगौड़ा भी कांग्रेस के इस प्रोटेस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं राहुल गांधी ने रायपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है।
Congress, JDS Independent MLAs unitedly protested near the Gandhi Statue at Vidhana Soudha, the unconstitutional move by the governor to swear-in Shri Yeddyurappa as CM. This is tantamount to encouraging horse trading. pic.twitter.com/3bw8eezhks
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) May 17, 2018
Bengaluru: JD(S)"s HD Deve Gowda joins Congress protest at Vidhan Soudha, against BS Yeddyurappa sworn-in as CM of #Karnataka. pic.twitter.com/mI86OgqBM2
— ANI (@ANI) May 17, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में संविधान की हत्या हो रही है। एक ओर विधायक खड़े हैं और दूसरी ओर राज्यपाल। जेडीएस विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 100 करोड़ रुपए के ऑफर की बात कही है। इस वक्त आरएसएस के लोग संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं। चारों तरफ भय का माहौल है। ऐसा तो पाकिस्तान में या तानाशाही में ही होता है।
RSS is making way into all institutions in the country. Aisa Pakistan ya tanashahi mein hota hai: Congress President Rahul Gandhi in Chhattisgarh"s Raipur pic.twitter.com/SJx51LSlwi
— ANI (@ANI) May 17, 2018
रायपुर में राहुल ने बीजेपी पर किया वार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं। एक जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कर्नाटक मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के राज्य में महिलाओं और गरीबों को दबाया जा रहा है।
भाजपा और आरएसएस का यही लक्ष्य है कि महिलाओं, गरीबों, किसानों की आवाज़ को दबाओ और हिन्दुस्तान का धन चंद चुने हुए लोगों को दे दो: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
Today constitution is being attacked. In Karnataka on one side there are MLAs standing and on the other side the Governor. JDS has said its MLAs have been offered Rs 100 crore each: Rahul Gandhi pic.twitter.com/XjlbOh65kc
— ANI (@ANI) May 17, 2018
उनके मुताबिक महिलाओं का काम सिर्फ पुरुषों के लिए खाना बनाना है। इसलिए वो महिलाओं और गरीबों को दबाए रखना चाहते हैं। बीजेपी के मुताबिक दलितों का काम सिर्फ सफाई करना है। बीजेपी नहीं चाहती कि गरीब लोग आवाज उठाएं।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses Jan Swaraj Sammelan at Raipur #बदलेगा_छत्तीसगढ़ https://t.co/mqFgqwrRIw
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
राहुल गांधी ने बीजेपी आरएसएस की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी इंस्टिट्यूशन देख लें आरएसएस के लोग अपने लोगों को भर रहे हैं। कांग्रेस ने बहुत सालों तक देश को चलाया। इंस्टिट्यूशंस को हम अपने लोगों से कभी नहीं भरते। प्लानिंग कमिशन क्या है, पंचायती राज क्या है, सुप्रीम कोर्ट के जज क्या हैं, ये सब भारत की आवाज है। इन सबको मिलाकर देश की आवाज बनती है। मोदी सरकार इन सब जगहों पर आरएसएस के लोगों की भर्ती करना चाहती है।
#UpdateVisuals from Bengaluru: Congress holds protest at Mahatma Gandhi"s statue in Vidhan Soudha, against BS Yeddyurappa"s swearing in as CM of #Karnataka. GN Azad, Ashok Gehlot, Mallikarjun Kharge, KC Venugopal and Siddaramaiah present. pic.twitter.com/asDWeGJTpD
— ANI (@ANI) May 17, 2018
राज्यपाल ने दिलाई येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ
बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ले ली है। गुरुवार सुबह 9 बजे राज्यपाल वजूभाई वाला ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वो तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं और अब राज्य के 25वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। अब येदियुरप्पा के सामने बड़ी चुनौती बहुमत साबित करना है। राज्यपाल ने येदियुरप्पा को 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा है। राजभवन में शपछ ग्रहण के मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावडेकर भी मौजूद थे।
#Bengaluru: BJP"s BS Yeddyurappa takes oath as the Chief Minister of Karnataka. pic.twitter.com/f33w4GZjrS
— ANI (@ANI) May 17, 2018
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि किस तरह बीजेपी संविधान का अपमान कर रही है।
The matter is pending before the Court. We will go to the people and we will tell them how BJP is going against the Constitution: Siddaramaiah in Bengaluru #Karnataka pic.twitter.com/8GZj9SmSSj
— ANI (@ANI) May 17, 2018
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं अपने पिता से गुजारिश करूंगा कि वो आगे बढ़ें और सभी क्षेत्रीय पार्टियों से बात करें कि कैसे बीजेपी लोकतंत्र को बर्बाद कर रही है।
I will request my father (HD Deve Gowda) to take the lead talk to all regional parties see how BJP is destroying democratic systems, we have to come together to protect interests of the country: JD(S)"s HD Kumaraswamy #Karnataka pic.twitter.com/KpzWZUlPHr
— ANI (@ANI) May 17, 2018
एचडी कुमारस्वामी ने ये भी कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय संस्थानों का गलत प्रयोग कर रही है। मुझे पता है वे विधायकों को डरा रहे हैं। आनंद सिंह ने बताया कि वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका एक केस ईडी में है और वे उन्हें बर्बाद कर देंगे। कांग्रेस के दूसरे विधायक जिन्होंने आनंद से बात की उन्होंने मुझे बताया।
Modi govt is misusing institutions of central govt. I know they are threatening MLAs. Anand Singh (Cong MLA) told "they are using ED, I had a case in ED they are going to screw me. I"m sorry I have to protect my interest," another Cong MLA who spoke to Singh told me-Kumaraswamy pic.twitter.com/QrzW8eHeAR
— ANI (@ANI) May 17, 2018
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा था। राहुल ने कहा कि बहुमत न होने के बाद भी बीजेपी की सरकार बनना संविधान का मजाक उड़ाना है। जब बीजेपी अपनी खोखली जीत का जश्न मना रही होगी तो भारत लोकतंत्र की हार का शोक मनाएगा।
The BJP’s irrational insistence that it will form a Govt. in Karnataka, even though it clearly doesn’t have the numbers, is to make a mockery of our Constitution.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2018
This morning, while the BJP celebrates its hollow victory, India will mourn the defeat of democracy.
वहीं कांग्रेस ने अपने अधिकांश विधायकों को बीजेपी की पकड़ से दूर रखने के लिए बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में ठहराया। शपथग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस के विधायक रिजॉर्ट से निकलकर बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध करने पहुंचे। येदियुरप्पा की ताजपोशी के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस के विधायक विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास धरने पर बैठे हैं।
Bengaluru: Congress MLAs holds protest at Mahatma Gandhi"s statue in Vidhan Soudha, against BS Yeddyurappa"s swearing in as CM of #Karnataka. pic.twitter.com/Fbjsl6GdiK
— ANI (@ANI) May 17, 2018
कांग्रेस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट भी गई थी, लेकिन कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। इस मामले परआगे और सुनवाई होगी। येदुरप्पा ने सीएम पद की शपथ तो ले ली है, लेकिन अभी उनको बहुमत साबित करना है। वहीं सबसे खास बात ये है कि कांग्रेस के धरने में वो दो निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए जो कि कल तक बीजेपी के साथ आने की बात कह रहे थे।
Bengaluru: Congress holds protest at Mahatma Gandhi"s statue in Vidhan Soudha, against BS Yeddyurappa"s swearing in as CM of #Karnataka. GN Azad, Ashok Gehlot, Mallikarjun Kharge, KC Venugopal and Siddaramaiah present. pic.twitter.com/16BYIQfJ9D
— ANI (@ANI) May 17, 2018
कर्नाटक में 12 मई को मतदान हुए और 15 मई को मतगणना हुई। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें हासिल की हैं। वहीं चुनाव परिणाम के बाद बने कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन के 116 विधायक हैं। इस गठबंधन ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
Created On :   17 May 2018 11:34 AM IST