गुरुग्राम में भारी बारिश से प्रमुख स्थानों पर जलभराव
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम, 19 अगस्त (आईएएनएस) दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह भारी बारिश के बाद गुरुग्राम की कुछ प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं। जलभराव के कारण शहर में यातायात भी बहुत प्रभावित हुई।
सेक्टर-15, 31 और हीरो होंडा चौक पर मुख्य कैरिजवे पर यातायात जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके अलावा इन स्थानों को जोड़ने वाली सड़कों पर भी वाहन रेंगते रहे। इसके साथ ही बारिश के कारण बस सेवा भी बाधित हुई। वहीं मेदांता अस्पताल के पास सेक्टर-14, डीएलएफ फेज-1, सेक्टर-27, सेक्टर-32 में बस स्टैंड पर जलभराव रहा।
हालांकि पीक टाइम के दौरान बारिश शुरू हुई, ऐसे में रेंगते ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए कई लोगों को कार्यालय से छुट्टी लेने पर मजबूर होना पड़ा। डीएलएफ फेज-1, सन सिटी और सेक्टर 56 के निवासियों को अरावली पर्वत की ढलान के माध्यम से पानी एकत्र होने के बाद अपने घर दरवाजे तक जलभराव का सामना करना पड़ा।
Created On :   19 Aug 2020 3:30 PM IST