हेलिना के आने से बढ़ी भारतीय सेना की ताकत, दुश्मन देशों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
- भारतीय सेना की शक्ति में हुआ इजाफा।
- स्वदेशी लेटेस्ट तकनीक से बनाई गई है हेलिना।
- हेनिला मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के पोखरण में SAAW और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण से भारतीय सेना की शक्ति में इजाफा हुआ है। हेलिना मिसाइल हवा में दुश्मन पर स्टीक वार करने की क्षमता रखती है। इस मिसाइल बनाने के लिए लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
Indigenously designed developed guided bombs Smart Anti Airfield Weapon (SAAW) were successfully flight tested from Indian Air Force aircraft at Chandan range in Rajasthan yesterday. The weapon system was integrated with live warhead destroyed the targets with high precision.
— ANI (@ANI) August 20, 2018
रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि चांदन रेंज में वायु सेना के विमान से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू) का सफल परीक्षण हुआ। एसएएडब्ल्यू युद्धक सामग्री से लैस था और पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में यह सफल रहा। बयान में कहा गया, ‘‘एसएएडब्ल्यू उम्दा दिशासूचक का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न जमीनी लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है।’
Indigenously developed Helicopter launched Anti-Tank Guided Missile ‘HELINA’ has been successfully flight tested at 1400hrs at Pokhran today.
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) August 19, 2018
Smt @nsitharaman congratulates @DRDO_India Armed Forces for a successful test which will bolster our national security.@PIB_India
गाइडेड बम को वायुसेना और हेलिना मिसाइल को सेना के लिए तैयार किया गया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस कामयाबी के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन हथियारों से देश की रक्षा क्षमता बढ़ेगी। इनको पूर्णरूप से स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इनमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद डाला। यह दुनिया में अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में से एक है। इन हथियारों को डीआरडीओ ने विकसित किया है।
The HELINA Missile guided by an Infrared Imaging Seeker (IIR) hit the target with high precision. @PIB_India @MIB_India @SpokespersonMoD @adgpi @indiannavy @IAF_MCC https://t.co/TuRivaYMdO
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) August 19, 2018
Created On :   20 Aug 2018 9:55 AM IST