ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

High Commissioner of Australia meets BJP President JP Nadda
ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात
ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फॉरेल ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न सेक्टर में आपसी सहयोग पर चर्चा हुई।

ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने भाजपा अध्यक्ष से पार्टी और संगठन की संरचना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वर्चुअल समिट सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाए जाने की संभावनाओं पर भी बात की।

हाई कमिश्नर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के रणनीतिक और सामरिक साझेदार हैं। दोनों देशों के करीबी संबंध हमेशा इसी तरह से बने रहेंगे।

इस भेंटवार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाई वाले मौजूद रहे।

Created On :   3 July 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story