परियोजना क्रियान्वयन में अंतर्विभागीय समन्वय के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित -
राज्य शासन ने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों में गति लाने, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने तथा परियोजनाओं में राज्य शासन की ओर से विभिन्न अनुमतियों तथा अनापत्तियों की अड़चनों को दूर करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की है। समिति के सदस्य सचिव प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम रहेंगे। वन विभाग, राजस्व विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव समिति के सदस्य होंगे। अन्य सदस्यों में सचिव खनिज साधन विकास, क्षेत्रीय अधिकारी (म.प्र. भोपाल), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, क्षेत्रीय अधिकारी (म.प्र. भोपाल), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग समिति के सदस्य बनाये गये हैं।
Created On :   7 July 2020 5:11 PM IST