सभी निर्माण एजेन्सी प्रवासी श्रमिकों को काम पर रखें-कलेक्टर निर्माण कार्य करने वाले शत प्रतिशत वेण्डरों को रोजगार सेतु में पंजीयन कराएं-कलेक्टर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सभी निर्माण एजेन्सी प्रवासी श्रमिकों को काम पर रखें-कलेक्टर निर्माण कार्य करने वाले शत प्रतिशत वेण्डरों को रोजगार सेतु में पंजीयन कराएं-कलेक्टर

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ) अन्तर्गत कार्यपालिक समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने विभागवार निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग उनके यहां कार्य करने वाले वेण्डरों का अनिवार्य रूप से रोजगार सेतु पर पंजीयन कराने के साथ उन्हें जिले के प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक कार्य में रखने के निर्देश दें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 के 10 कार्य स्वीकृत हैं इनमें एक कार्य शून्य, दो कार्य प्रगतिरत एवं 07 कार्य अप्रारंभ होने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत कार्य प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के 36 कार्य स्वीकृत हैं इनमें अब तक 26 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 07 कार्य प्रगतिरत हैं एवं 03 कार्य अभी तक प्रारंभ नही हो सके। ग्रामीण यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग के वर्ष 2019-20 के एक-एक कार्य स्वीकृत हैं। यह दोनों कार्य प्रगतिरत हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने इन प्रगतिरत कार्यो की गति में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी इन कार्यो को पूर्ण किया जाए। उन्होंने विभागवार चल रहे निर्माण कार्यो में जिले के अब तक कार्य पर रखे गए प्रवासी श्रमिकों की जानकारी देने के साथ निर्देश दिए कि प्रत्येक निर्माण कार्य में क्षेत्र के श्रमिकों को रखा जाए। प्रत्येक श्रमिक का रोजगार सेतु एप पर पंजीयन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य में प्रगति नही लाई जा रही है उनसे स्पष्टीकरण लिए जाएं। सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी के साथ संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   7 July 2020 5:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story