होली पर चलेंगी ये 9 स्पेशल ट्रेनें

Holi Special Trains Here Full List
होली पर चलेंगी ये 9 स्पेशल ट्रेनें
होली पर चलेंगी ये 9 स्पेशल ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए 9 स्पेशल ट्रेनें चलवाने का फैसला किया है। पूर्व-मध्य रेलवे की तरफ से यह व्यवस्था देने का एक कारण होली के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ भी है। इस फैसले से लाखों यात्रियों को होली के अवसर पर यात्रा करने में सुविधा होगी।  

ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

1- आसनसोल-पटना होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03561

  • आसनसोल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को आसनसोल से पटना के बीच चलेगी।
  • आसनसोल से चारों दिन यह गाड़ी सुबह 7:15 बजे खुलकर दोपहर 2:05 बजे पटना पहुंचेगी। 
  • वापसी में ट्रेन नंबर 03562 इन चार दिनों में पटना से दोपहर 3:15 पर खुलेगी। 


2- कोलकाता-छपरा होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03135

  • कोलकाता-छपरा होली स्पेशल 26 फरवरी को रात 8:05 बजे कोलकाता से रवाना होगी।
  • वापसी में ट्रेन नंबर 03136 छपरा स्टेशन से 27 फरवरी को दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी। 


3- हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03031

  • हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल 28 फरवरी को रात 11:55 पर हावड़ा से खुलेगी। 
  • वापसी में एक मार्च को ट्रेन नंबर 03032 शाम 7:05 पर गोरखपुर से खुलेगी। 


4- मालदा टाउन- आनंद विहार होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03429 

  • मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 24, 25 फरवरी को सुबह 9:05 बजे मालदा टाउन से खुलेगी। 
  • वापसी में 6 और 13 मार्च को ट्रेन नंबर 03430 आनंद विहार से शाम 5:10 पर खुलेगी। 


5- हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 01657 

  • हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को शाम 4:30 पर हबीबगंज से पटना के लिए खुलेगी।
  • वापसी में यह ट्रेन एक मार्च को पटना से दोपहर 1 बजे हबीबगंज के लिए चलेगी।


6- टाटा-छपरा होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 08181 

  • टाटा-छपरा होली स्पेशल 28 फरवरी को सुबह 5:05 बजे टाटानगर जंक्शन से रवाना होगी। 
  • वापसी में ट्रेन नंबर 08182, 28 फरवरी को रात 11:00 बजे छपरा से टाटानगर के लिए रवाना होगी। 


7- रांची-पटना होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 08621 

  • रांची-पटना होली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को रात 11:15 बजे रांची से पटना के लिए रवाना होगी। 
  • यह ट्रेन एक मार्च को सुबह 10:15 बजे पटना से रांची के लिए रवाना होगी। 


8- संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 08021 

  • संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 28 फरवरी को शाम 3:40 बजे संतरागाछी स्टेशन से खुलेगी।
  • ट्रेन नंबर 08022, 1 मार्च को दोपहर 1:50 बजे दरभंगा से रवाना होगी। 


9- संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 08021

  • संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 28 फरवरी को शाम 3:40 बजे संतरागाछी स्टेशन से खुलेगी। 
  • ट्रेन नंबर 08022, 1 मार्च को दोपहर 1:50 बजे दरभंगा से रवाना होगी। 

Created On :   24 Feb 2018 5:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story