गृहमंत्रालय ने सभी हाई कोर्ट से मानव तस्करी पर न्यायिक सेमिनार करने की गुजारिश की

Home Ministry urges all High Courts to conduct judicial seminars on human trafficking
गृहमंत्रालय ने सभी हाई कोर्ट से मानव तस्करी पर न्यायिक सेमिनार करने की गुजारिश की
नई दिल्ली गृहमंत्रालय ने सभी हाई कोर्ट से मानव तस्करी पर न्यायिक सेमिनार करने की गुजारिश की
हाईलाइट
  • मानव तस्करी

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी हाई कोर्ट से आग्रह किया है कि वो मानव तस्करी को लेकर न्यायिक सेमिनार आयोजित करें। ये आग्रह इसलिए किया गया है, ताकि न्यायिक अधिकारियों को मानव तस्करी जैसे अपराध के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।

देश के सभी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भेजे गए एक पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा है, कि मानव तस्करी के शिकार लोगों को अक्सर वेश्यावृत्ति, जबरन विवाह और मानव अंग के व्यापार समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस विषय पर चर्चा की जानी चाहिए। मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया है कि वो कहीं भी होने वाले इस न्यायिक सेमिनार के लिए 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा।

गृहमंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि आज के दौर में बेहतर अवसरों की तलाश में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ज्यादा जाना पड़ रहा है। ऐसे में कई बार उन्हें मानव तस्करी का शिकार भी होना पड़ता है। मानव तस्कर उनका शोषण करते हैं। इसमें वेश्यावृत्ति, जबरन विवाह, अंग व्यापार, भीख मांगना और हथियारों की तस्करी भी शामिल है। शारीरिक हिंसा, योन शोषण और धमकी मानव तस्करी के शिकार लोगों के कुछ सामान्य लक्षण हैं।

गृहमंत्रालय ने ये भी सुझाव दिए कि सहयोग को मजबूत करना, अंतरराज्यीय संचार माध्यम स्थापित करना और पड़ोसी देशों की मदद लेना मानव तस्करी का मुकाबला करने के प्रभावी तरीके हो सकते हैं। मंत्रालय की तरफ से न्यायिक संवाद करने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Aug 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story