फैबियन की जगह होसेन विंडीज टीम में शामिल
डिजिटल डेस्क, दुबई। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अकील होसेन को ऑलराउंडर फैबियन एलेन के रिप्लेसमेंट के तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में लिया गया है। फैबियन टखने में चोट की वजह से बाहर हुए हैं और उनकी जगह होसेन को लिया गया जिन्होंने अब तक नौ वनडे और छह टी20 मुकाबले खेले हैं।
आईसीसी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, कोरोना की वजह से क्वारंटीन जरूरतों को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ी रखने की इजाजत दी गई थी और होसेन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की इवेंट तकनीकी समिति ने होसेन के रिप्लेसमेंट को स्वकृति दी है।
खिलाड़ी के रिप्लसमेंट के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वकृति की जरूरत पड़ती है। गत चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के सुपर-12 में अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से 23 अक्टूबर को करेगी।
आईएएनएस
Created On :   20 Oct 2021 2:01 PM IST